Testimonials
यह सेक्शन को सिर्फ और सिर्फ हमारे डोनर के लिए सुरक्षित किया गया है। हमारे इस देश उपयोगी इनोवेशन बोरवेल रेस्क्यू रोबोट को बनाने में किसी भी तरह की मदद की होगी उसकी पूरी जानकारी फोटो एवं वीडियो के साथ यह पर दी जाएगी। साथ में हमारे डोनर की कलम से लिखा आर्टिकल भी पब्लिश किया जाएगा।
हमारे डोनर की जानकारी कुछ इस प्रकार से है।
1 Ukabhai Atubhai Kavad
मुझे हमारे इस इनोवेशन के रिचर्स एंड डेवलपमेंट से वर्किंग मॉडल बनाने के लिए अब तक 12लाख रुपए का खर्चा आया। जिसमें से ₹7लाख का उपयोग मैंने मेरी सेविंग का किया। बाकी के जो पैसे थे उसको अरेंज कर पाना मेरे लिए मुश्किल था तो उस वक्त मेरे पापा मेरे साथ खड़े हुए। और हमारी जो जमीन है उस जमीन को गिरवी रख कर ₹5लाख मुझे दिए। मैं प्राउडली फील करता हूं कि Ukabhai Kavad मेरे पापा है।
2 Ghanshyambhai patel
जब हमारे इस इनोवेशन बोरवेल रेस्क्यू रोबोट को टेस्टिंग प्रपोज से दिल्ली लेकर जाना हुआ तब घनश्याम भाई पटेल की ओर से किसी भी तरह की कोई पहचान ना होते हुए भी ₹10000 की मदद की गई थी। ताकि मैं दिल्ली में रहकर हमारा जो यह बोरवेल रेस्क्यू रोबोट है उसकी टेस्टिंग पूरी कर सकूं।
3 sanjay makwana
हमारे इस इनोवेशन बोरवेल रेस्क्यू रोबोट के आईडिया से लेकर रिचर्स एन्ड डेवलपमेंट और पूरी तरह से सक्सेसफुल मॉडल बन जाने तक संजय मकवाना की ओर से रोबो मेकिंग में मदद की गई है।


