top of page

      Robot Specification

#  रोबोट कितनी भी उंडाई पर फंसे बच्चे को 30 मिनट के अंदर अंदर आज रेस्क्यू करने में सक्षम है

#  रोबोट के अंदर ऑक्सीजन की भी सुविधा है जिससे कारण बोरवेल में फंसे बच्चे को सांस लेने में आसानी होगी।

#   रोबोट के अंदर एलईडी  लाइट के साथ HD कैमरा भी लगा हुआ है । जिससे हम किसी भी मोबाइल या कंप्यूटर में बोरवेल में फंसे बच्चे की स्थिति क्या है, वह देख पाएंगे। और साथ में रिकॉर्ड भी कर पाएंगे।

#   रोबोट में ऑडियो की भी सुविधा दी गई है। जिससे हम बच्चे के साथ अगर वह बात कर सकता है तो बात कर पाएंगे। और उसके ऑडियो हम सुन पाएंगे और हमारा ऑडियो उसको सुना पाएंगे। साथ में रिकॉर्ड भी कर पाएंगे।

#  रोबोट वायरलेस किसी भी मोबाइल या फिर कंप्यूटर से कनेक्ट हो सकता है। जिसके कारण हम वह मोबाइल या फिर कंप्यूटर से रोबोट को कंट्रोल कर पाएंगे।

#   रोबोट में बच्चे को रेस्क्यू करने में आसानी हो इसलिए रोबोट हैंड, रोप लूप  जैसी कई सारी सुविधा दी गई है। जिससे हम बच्चे को बोरवेल में किसी भी तरह से रेस्क्यू कर लेंगे । चाहे बच्चा बोरवेल में सीधा फंसा हो या फिर बच्चा बोरवेल में उल्टा फंसा हो। फिर भी हमारा यह रोबोट बच्चे को आसानी से सुरक्षित रूप से सही सलामत रेस्क्यू कर लेगा।
 

IMG_20210419_213919.jpg
IMG_20210419_213514.jpg
IMG_20210419_205223.jpg
IMG_20210419_204144.jpg
IMG_20210419_203414.jpg
IMG_20210419_211016.jpg
IMG_20210419_210129.jpg
IMG_20210419_213019.jpg

Coming soon more specification in main Borewell Rescue Robot 

like,

@ Cloth catcher

@ Ambrella hold

@ rope looper

@ L holder 

@ amd more

@ tetra clow

bottom of page