
अगर आप ने डोनेट अस के बटन के ऊपर क्लिक किया है तो आप हमें डोनेशन देना चाहते हो फिर भी आपके माइंड में तीन सवाल जरूर आए होंगे.
1 हम डोनेशन क्यों दे?
2 हम अगर डोनेशन देना चाहते हैं तो कितना डोनेशन दे सकते हैं?
3 अगर हमने डोनेशन दिया तो हमें क्या फायदा मिलेगा?
अब हम यह कोशिश करते हैं कि आपके सारे के सारे सवालों का जवाब आपको आसानी से दे दे आप का सबसे पहला सवाल है कि आप डोनेशन क्यों दें तो हमने हमारे होम सेक्शन के अंदर ही समझा दिया है कि हमारे देश के अंदर हर साल कई सारे बोरवेल एक्सीडेंट होते हैं और उस एक्सीडेंट के अंदर ज्यादातर 99% मासूम बच्चे अपनी जान गवा देते हैं।
आपके डोनेशन की मदद से हम बोरवेल रेस्क्यू रोबोट बनाएंगे जो बोरवेल में फंसे किसी भी बच्चे को आधे घंटे के अंदर अंदर सही सलामत रेस्क्यू कर लेगा। एक मासूम की जान बचा लेगा। अब आप डोनेशन देना चाहते हो फिर भी आपके माइंड में दूसरा सवाल जरूर आएगा कि हम आखीर डोनेशन कितना दे सकते हैं?
तो आप अपनी शक्ति के अनुसार डोनेशन दे सकते हो । चाहे आप ₹1 का डोनेशन दो या फिर ₹10 का ₹100 का ,₹1000 का या फिर आप अपने शक्ति के अनुसार कितना भी डोनेशन दे सकते हो और अगर आप चाहो तो ₹10 लाख का पूरा एक रोबोट का डोनेशन भी दे सकते हो।
बड़ा डोनेशन या फिर पूरे रोबोट का डोनेशन आप इंडिविजुअली या फिर ग्रुप में भी दे सकते हो। अब आपने अपनी शक्ति के अनुसार डोनेशन तो हम को दे दिया फिर आपके माइंड में आखिरी सवाल यह आएगा कि हमने डोनेशन तो दे दिया है तो हमें आखिर क्या क्या मिलेगा?
यह सवाल का जवाब हम आपको विस्तार से समझाने की कोशिश करते हैं। कि आप अगर हमें डोनेशन करते हो तो आपको क्या-क्या मिलेगा।
* आपको हमारे रोबोट मेकिंग के रेगुलर अपडेट मिलते रहेंगे जो अपडेट आपको छोटे-छोटे वीडियो एवं फोटो के रूप में मिलेंगे।
* अगर आप 10,000 से ज्यादा का डोनेशन करते हो तो हमारी तरफ से आपको एक डिजिटल सन्मान पत्र भेजा जाएगा।
* बड़े डोनर को इस वेबसाइट के टेस्टिमोनियल्स सेक्शन के अंदर स्थान दिया जाएगा जहां पर फोटोस एवं वीडियोस के साथ पूरी जानकारी दी जाएगी।
* अगर आप इंडिविजुअली या फिर ग्रुप में पूरे रोबोट का डोनेशन sponsor ₹12लाख देते हो तो आप को कुछ इस प्रकार से सुविधाएं दी जाएगी।
-- आप रोबोट को अपने मन चाहे राज्य के किसी भी मन चाहे शहर के एनडीआरएफ को अपने हाथ से डोनेट कर सकते हो।
--- आप अपने रोबोट का नाम अपने खुद के अनुसार तय कर सकते हो वह वह नाम रोबोट को दे सकते हो
--- आप रोबोट को अपने तय किए गए दिन और टाइम पर मीडिया कवरेज के साथ एनडीआरएफ को डोनेट कर सकते हो।
Note
@ ₹1 से 9999 तक का डोनेशन अगर आप चाहो तो QR कोड को स्केन कर के दे सकते हो। जिसमें आप paytm , G-pay जैसे डिजिटल वॉलेट का उपयोग कर सकते हो।
@ ₹10,000 से ज्यादा का डोनेशन आप दिए गए पेमेंट गेटवे से कर सकते हो। या फिर डायरेक्ट हमारे बैंक अकाउंट में डोनेशन दे सकते हो।
@ अगर आप पूरे रोबोट का डोनेशन sponsor करना चाहते हो तो आपको हमारा संपर्क करना होगा। जिससे हम आपको रूबरू में मिल सके और आप रोबोट किस राज्य के कौन से शहर के लिए बनवाना चाहते हो वह जानकारी ले सके। साथ में आप रोबोट का नाम क्या रखना चाहते हो वह डिटेल ले सके।