top of page

Winning Awards
1 . The Pride Of Gujarat Award
GCMA की और से आयोजित गुजरात अचीवमेंट अवार्ड वडोदरा , गुजरात में श्री महेश आहिर को सर्व श्रेष्ठ अवार्ड गुजरात के गौरव ( The Pride Of Gujarat ) से सन्मानित किया गया। यह अवार्ड से सम्मानित करने का कारण। श्री महेश आहिर ने ४ साल की महेनत और १७ लाख के खर्च पर एक इनोवेशन तैयार किया है । यह इनोवेशन को प्राइवेट कम्पनी की और से ३ करोड़ से ज्यादा की ऑफर मिली थी लेकिन महेश आहिर ने यह ऑफर का अस्वीकार करते हुए पुरे इनोवेशन को देश को समर्पित कर दिया।

श्री महेश आहिर की यही देश भावना को देखते हुए और महेश आहिर के यह इनोवेशन के कारण भविष्य में देश के छोटे छोटे मासूम बच्चे को रेस्क्यू करने में आसानी होगी। यह उपलक्ष में महेश अहीर को The Pride Of Gujarat अवार्ड से सन्मानित किया गया है। श्री महेश अहीर के इनोवेशन की जानकारी लिए आगे पढ़े
Some Photos And Video For Award





bottom of page