top of page

हमारे इन्वेंशन बोरवेल रेस्क्यू रोबोट के NDRF और  अन्य प्लेटफॉर्म  में हुए सफल परीक्षण वीडियो के लिए यह क्लीक करे

 हमारे राष्ट्र में हर साल कई सारे बोरवेल एक्सीडेंट होते हैं। जिसमें खुले बोरवेल में छोटे-छोटे मासूम बच्चे गिर कर वहां फस जाते हैं।
     यह दुर्घटना के बाद NDRF, SDRF और कई सारी लोकल टीम साथ मिलकर बोरवेल में फंसे बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हैं।
       पर अब तक हमारे पास कोई नई आधुनिक टेक्नोलॉजी ना होने के कारण परंपरागत टेक्निक की मदद से बच्चे को रेस्क्यू करना पड़ता था।   यह परंपरागत टेक्निक में बोरवेल के पेरेलर JCB जेसी भारी भरकम मशीनों की मदद से खड़ा कर कर बच्चे तक पहुंचा जाता है।
   पर यह परंपरागत टेक्निक की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के कारण बोरवेल में बच्चे तक पहुंचने में  कम से कम 2 से 7 दिन का समय लग जाता है ।और तब तक बच्चा बोरवेल में सरवाइव नहीं कर पाता और बोरवेल में ही अपना दम तोड़ देता है।
      यह प्रॉब्लम के सोल्यूशन के लिए मैंने एक इन्वेंशन तैयार किया है और उसे राष्ट्र को बिना किसी लोग और लालच के समर्पित किया है। यह इन्वेंशन का नाम है सप्तर्षी बोरवेल रेस्क्यू रोबोट , रोबोट की मदद से बोरवेल में फंसे बच्चे को हम 1 घंटे के अंदर अंदर सही सलामत रेस्क्यू कर सकते हैं।
      यह रोबोट के अब तक तीन प्रोटोटाइप वर्जन और एक मुख्य वर्जन बन चुका है। यह रोबोट को बनाने में 4 साल की मेहनत रिसर्च एंड डेवलपमेंट और 45 लाख रुपए से ज्यादा का खर्च हुआ है। यह रोबोट के अंदर ऑक्सीजन से लेकर टुवे ऑडियो कोमयुनिकेशन, एचडी कैमरा और AI जेसी सारी की सारी सिस्टम दी गई है।  जिसकी मदद से हम बोरवेल में फंसे बच्चे को आसानी से रेस्क्यू कर सकते हैं। रोबोट के बारे में ज्यादा जानकारी एवं प्रमोशन वीडियोस के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को विजिट जरूर करें यूट्यूब चैनल का नाम है Tech Ahira..
      यह रोबोट को बिना किसी लोभ और लालच के राष्ट्र को समर्पित किया गया है।  इसका मुख्य वर्जन गुजरात में है अगर देश के किसी भी राज्य में कोई बोरवेल दुर्घटना हो तो कृपया हमारा संपर्क करें ताकि हम उस दुर्घटना स्थल पर पहुंच सके और बच्चे को सही सलामत रेस्क्यू कर सके।
        हमारे पास यह रोबोट का सिर्फ एक ही मुख्य वर्जन होने के कारण हम पूरे राष्ट्र को सर्विस देने में असमर्थ है क्योंकि रोबोट का installation कार में किया जाता है। कार लेकर दुर्घटना ग्रस्त जगह पर पहुंचना मुश्किल है। 
      इसी लिए हम हमारे राष्ट्र के हर एक राज्य में 1 रोबोट पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं । लेकिन हमारी आर्थिक परिस्थिति स्ट्रॉन्ग ना होने के कारण हमारे लिए यह कार्य मुश्किल है।  और आप हमारे इस मुश्किल कार्य को आसान बना सकते हो इसके लिए आप अपनी शक्ति के अनुसार हमे डोनेशन दे सकते हो। या फिर आप अपने राज्य और शहद के लिए पूरा रोबोट स्पॉन्सर कर सकते हो। 
           अगर आप पूरा रोबोट अपने राज्य के लिए स्पॉन्सर करते हो तो रोबोट तैयार होने पर मीडिया के साथ रोबोट के  आप को सौंपा जाएगा और आपके थ्रू आपके राज्य को समर्पित किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर हमारा संपर्क करें। मोबाइल नंबर  -- 7048848817
      आशा है भविष्य में अगर कोई बोरवेल दुर्घटना होती है तो वह बोरवेल में बच्चा अपनी जान नहीं गवाएगा।  और हम हमारे सप्तर्षी बोरवेल रेस्क्यू रोबोट की मदद से उस बच्चे को आसानी से सही सलामत रेस्क्यू कर पाएंगे।  आभार।

Media.webp

 हमें मिले मीडिया कवरेज के लिए यहाँ क्लिक करे 

हमें प्राप्त अवार्ड्स की जानकारी पाने के लिए यह क्लिक करे 

award.png

Contact Us

Thanks for submitting!

bottom of page